सरकाघाट: हिमाचल प्रदेश पुलिस नशा और अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में जिला मंडी में सरकाघाट पुलिस की टीम ने एक उद्धोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस ने इस अपराधी योगराज निवासी तहसील सदर को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार अपराधी ने चोरी की थी जिसके बाद अपराधी के खिलाफ सरकाघाट पुलिस थाना में मामला दर्ज था. पुलिस अधिकारियों ने अपराधी पर नजर रखी थी और अपराधी के घर पर होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार किया.