हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Nov 19, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 9:24 PM IST

ETV Bharat / city

सरकाघाट बार एसोसिएशन ने कुल्लू पुलिस-प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

कुल्लू में एक वकील के साथ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर बार एसोसिएशन सरकाघाट ने विरोध जताया. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा इस तरह का कृत्य निंदनीय है और सरकाघाट बार एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध जताती है.

Sarkaghat Bar Association protests
Sarkaghat Bar Association protests

सरकाघाट/मंडीःकुल्लू में एक वकील के साथ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सरकाघाट के अधिवक्ताओं में भारी रोष जताया है. वीरवार को बार एसोसिएशन सरकाघाट ने इसका विरोध जताया. बार एसोसिएशन ने कुल्लू पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

बार एसोसिएशन सरकाघाट ने आरोप लगाया कि कुल्लू पुलिस ने रात को अधिवक्ता से गलत बर्ताव किया और उन पर झूठा केस बनाकर उन्हें हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा इस तरह का कृत्य निंदनीय है और सरकाघाट बार एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध जताती है.

उन्होंने कुल्लू पुलिस और प्रशासन से अधिवक्ता से किए गए बर्ताव को गलत बताते हुए कहा कि यह पुलिस की तानाशाही है. रात के समय किसी भी नागरिक को धमकाना, उस पर झूठे केस बनाना सही नहीं है. उन्होंने तुरंत प्रभाव से झूठा केस वापस लेने की मांग की है.

बता दें कि कुल्लू में रात को एक अधिवक्ता को पुलिस ने नारकोटिक्स टेस्ट के लिए रोक दिया, लेकिन अधिवक्ता ने कहा कि कोरोना चल रहा है. इसलिए बार-बार एक ही मशीन यूज न करें और दूसरी मशीन से उनका टेस्ट किया जाए. इस बात पर पुलिस और अधिवक्ता में विव‌ाद हो गया. बाद में अधिवक्ता को हिरासत में ‌ले लिया गया था.

ये भी पढ़ें-वीरभद्र सिंह पर भारी भरकम जुर्माना, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिस

Last Updated : Nov 19, 2020, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details