हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर परिषद और फायर ब्रिगेड ने शहर को किया सेनिटाइज, SDM ने लोगों से की ये अपील

प्रशासन और बीबीएमबी फायर टीम ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में सेनिटाइजेशन का कार्य आरंभ कर दिया है. एसडीएम राहुल चौहान और अग्निशमन विभाग ने फायर ब्रिगेड सहित सुंदरनगर शहर में सेनिटाइजर से छिड़काव करवाया.

Sanitization in Sundernagar city
सुंदरनगर में सेनिटाइजेशन

By

Published : Apr 10, 2020, 6:20 PM IST

सुंदरनगर:कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन और बीबीएमबी फायर टीम ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में सेनिटाइजेशन का कार्य आरंभ कर दिया है. शहर को सोडियम हाइपो क्लोराइड से सेनिटाइज किया गया

एसडीएम राहुल चौहान और अग्निशमन विभाग ने फायर ब्रिगेड सहित सुंदरनगर शहर में सेनिटाइजर से छिड़काव किया. विभाग ने क्षेत्र के महामाया मंदिर होते हुए ललित चौक, पुंघ, पेट्रोल पंप, रेस्ट हाउस चौक, सिनेमा चौक, भोजपुर बाजार होते हुए एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली और बीबीएमबी कॉलोनी में दवाई का छिड़काव करवाया.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि फायर फाइटरों के माध्यम से शहर को सेनिटाइज किया गया है. सेनिटाइजेशन का कार्य आगे भी जारी रहेगा. लोग बेवजह घर से बार न निकलें. एसडीएम ने बताया कि शहर के अंदरूनी हिस्सों को नगर परिषद कर्मियों की मदद से सेनिटाइज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में अब कर्फ्यू ढील में बुक स्टोर्स भी खुलेंगे, छात्र हित में जिला प्रशासन ने लिया अहम निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details