मंडी: कोरोना महामारी के इस दौर में बहुत से ऐसे लोग सामने आए हैं जो समाज के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है मंडी जिला के पंडोह कस्बा निवासी रोहित कुमार. रोहित अपने खर्चे से पंडोह बाजार को सप्ताह में दो बार सेनिटाइज कर रहे हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता राकेश राणा ने रोहित से बातचीत की. रोहित कुमार पंडोह बाजार में मनिहारी की दुकान चलाते हैं. जब कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा और देश में लॉकडाउन किया गया तो रोहित कुमार ने अपने बाजार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ करने की सोची. रोहित ने पंप और हाइपोक्लोराइट दवाई खरीदी और पंडोह बाजार को सेनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया.
रोहित सप्ताह में दो बार पंडोह बाजार को सेनिटाइज करता है. दोपहर बाद कर्फ्यू शुरू होने के बाद रोहित पंप में दवाई डालकर पूरे बाजार को सेनिटाइज करने के लिए निकल जाते हैं. इस कार्य के लिए वह किसी की मदद का इंतजार नहीं करता, बल्कि सारा काम खुद ही करते हैं. रोहित कुमार ने बताया कि उनका क्षेत्र नेशनल हाईवे से सटा हुआ है. ऐसे में यहां संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है.