मंडी: नगर निगम मंडी शहर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है. नगर निगम मंडी के कर्मचारी हर वार्ड में जाकर सेनिटाइजेशन कर रहे हैं.सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है.
घरों व गलियों को किया जा रहा सेनिटाइज
मेयर दीपाली जसवाल ने बताया कि नगर निगम मंडी के विभिन्न वार्डों में कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. नगर निगम के कर्मचारी रोजाना उन घरों और गलियों को सेनिटाइज कर रहे हैं. शहर की मुख्य सड़कों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सेनिटाइज करवाया जा रहा है. दीपाली जसवाल ने बताया नगर निगम एरिया में कोरोना संक्रमण के 300 के करीब एक्टिव केस हैं. सभी वार्ड पार्षद अपने अपने वार्ड को सेनिटाइज करवा रहे हैं.