सरकाघाट: उपमंडल सरकाघाट में समसौह पंचायत के प्रधान, सचिव और कुछ अन्य पंचायतों के सचिवों पर समसौह के कुछ लोगों ने बीडीओ कार्यालय सरकाघाट के साथ लगते बचत भवन में पंचायत के कागजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 2 नवंबर को पंचायत के प्रधान, सचिव और कुछ अन्य पंचायतों के सचिव बचत भवन में पंचायत के कागजों के साथ कुछ छेड़छाड़ कर रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने सभी लोगों को दूसरे दिन थाने में हाजिर होने के आदेश भी दिए थे. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वह करीब डेढ़ साल से इस बारे में संबंधित विभाग को अवगत करवा रहे हैं, लेकिन इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह अब तक मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री और 1100 पर भी इस बारे में शिकायत कर चुके हैं.