मंडी: जिला मंडी में दो खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल होने पर दो फर्मों को 35 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अगस्त माह में यह सैंपल भरे गए थे. फेल पाए गए यह सैंपल फ्रूट केक और प्रिया गोल्ड बिस्कुट के हैं. विभाग ने यह सैंपल सुंदर नगर व मंडी शहर से भरे गए थे. फेल पाए गए यह सैंपल मिलावटी व घटिया किस्म के हैं.
खाद्य सुरक्षा विभाग मंडी सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने कहा कि जिन फर्मों के सैंपल फेल पाए गए थे, उन्हें जवाबदेही का नोटिस भेजा गया था. फर्मों के मालिकों द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने के उपरांत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि प्रिया गोल्ड बिस्कुट के सैंपल फेल होने पर सुंदरनगर की फर्म को 20 हजार व फ्रूट केक के सैंपल फेल होने पर मंडी शहर की फर्म को 15 हजार जुर्माना लगाया गया है.