हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, इनके निकले सैंपल फेल - Sundernagar sample also failed

मंडी और सुंदरनगर में पांच खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल निकले. अधिकारियों का कहना है कि सबको नोटिस देकर जुर्माना लगाया जाएगा. अगस्त में विभाग ने 30 सैंपल लिए थे उनमें से 9 की रिपोर्ट आई, उनमें 5 सैंपल फेल निकले.

मंडी जिला में 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल
मंडी जिला में 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल

By

Published : Sep 1, 2021, 9:58 PM IST

मंडी:छोटी काशी के नाम से मशहूर शहर और सुंदरनगर में खाद्य पदार्थों के नाम पर लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है. यही कारण है कि जिले में 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल पाए गए. जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गत माह यह सैंपल लिए गए थे, फेल पाएंगे यह सैंपल सुंदर नगर और मंडी शहर के निकले. विभाग की टीम ने गत माह मंडी जिले में छापेमारी कर 30 दुकानों से सैंपल भरे थे, जिनमें से 9 सैंपलों की रिपोर्ट विभाग के पास पहुंच चुकी है, जिनमें से 4 सैंपल सही व 5 सैंपल फेल पाए गए. फेल पाए गए सैंपलों में मक्की, मुरमुरा, नमकीन, बिस्किट और फ्रूट केक शामिल है.


खाद्य सुरक्षा विभाग सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने कहा कि जिन फर्मों के सैंपल फेल पाए गए, उन्हें जवाबदेही का नोटिस भेजा जाएगा और इन फर्मों पर नियमों के अनुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगस्त माह में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 30 सैंपल लिए थे, जिनमें से 9 सैंपलों की रिपोर्ट विभाग के पास पहुंच गई. वहीं, अन्य सैंपलों की रिपोर्ट भी जल्द ही विभाग के पास पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर कार्य करने वाले व्यवसायियों पर विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details