हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

COVID-19: सलापड़ में 47 कोरोना कर्मवीरों के लिए गए सैंपल - mandi news

कांगड़ा में बीते मंगलवार को एक पुलिसकर्मी और डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस कारण पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा है. अलग-अलग जगहों पर डयूटी निभा रहे कोरोना वॉरियर्स को भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

samples taken in salapad
सलापड़ में सैंपलिंग

By

Published : May 14, 2020, 4:10 PM IST

सुंदरनगर:देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार के पार पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू में केवल सात घंटे की छूट दी है. महामारी से निजात दिलाने के लिए सरकार और प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं.

जिला कांगड़ा में बीते मंगलवार को एक पुलिसकर्मी और डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस कारण पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा है. अलग-अलग जगहों पर डयूटी निभा रहे कोरोना वॉरियर्स को भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इस पर संज्ञान लेते हुए सुंदरनगर में सलापड़ स्थित जिला मंडी के एंट्री प्वाइंट पर 24 घंटे कोरोना डयूटी दे रहे राजस्व विभाग के कर्मचारियों, शिक्षकों और पुलिसकर्मियों के एहतियात के तौर पर 47 सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सलापड़ में सैंपल लेने के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ मोबाइल सैंपलिंग वैन समेत मौजूद रही. सबसे पहले कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों का डाटा टीम ने इकट्ठा किया. सैंपलिंग के लिए ड्यटी करने बाद घर चले गए अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बुलाया गया. सैंपलिंग के दौरान एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान और डीएसपी गुरबचन सिंह मौजूद रहे.

सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को आने की उम्मीद है. एसडीएम सुंदरनगर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंडी प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार सलापड़ से 47 कोविड-19 सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: मुश्किल की इस घड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बनी निर्धन परिवारों का सहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details