सुंदरनगर:देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार के पार पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू में केवल सात घंटे की छूट दी है. महामारी से निजात दिलाने के लिए सरकार और प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं.
जिला कांगड़ा में बीते मंगलवार को एक पुलिसकर्मी और डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस कारण पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा है. अलग-अलग जगहों पर डयूटी निभा रहे कोरोना वॉरियर्स को भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इस पर संज्ञान लेते हुए सुंदरनगर में सलापड़ स्थित जिला मंडी के एंट्री प्वाइंट पर 24 घंटे कोरोना डयूटी दे रहे राजस्व विभाग के कर्मचारियों, शिक्षकों और पुलिसकर्मियों के एहतियात के तौर पर 47 सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं.