हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

छोटा समाहल अग्निकांड: मृतकों के परिजनों का आरोप, साजिश के तहत घर में लगाई गई आग - सरकाघाट अग्निकांड मामला

समाहल गांव बुधवार को हुए अग्निकांड में पिता और मामा ने हत्या की साजिश के आरोप लगाए हैं. साथ ही पुलिस और सरकार से इस मामले की जल्द उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Family members have been charged with murder under conspiracy in the Samhal fire case
सरकाघाट का छोटा समाहल अग्निकांड

By

Published : Jun 18, 2020, 4:27 PM IST

मंडीःसरकाघाट की गाहर पंचायत के छोटा समाहल गांव में बुधवार को हुए अग्निकांड में एक नया मोड़ आ गया है. मृतका कविता के पिता सोहन सिंह और मामा मोहन लाल ने इस घटना को एक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी और उसके दो मासूम बच्चों की मौत एक हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत उन्हें मारा गया है.

पिता और मामा ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें इन्होंने उन बातों का जिक्र किया है कि आखिर आग लगने पर उनकी बेटी और उसके बच्चे बाहर क्यों नहीं निकल पाए. शिकायत पत्र में इन्होंने बताया कि जब आग लगी थी, तो उनकी बेटी ने अपने पति यानी उनके दामाद को फोन पर घर में आग लगने की सूचना देकर बचाने की बात कही थी.

यह सुनकर उनके दामाद ने अपने ससुर को फोन कर आग लगने की सूचना दी और घर जाने को कहा था. वहीं, परिजनों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद भी महिला और उसके दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

पिता ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद को एक ही कमरा दिया था, जिसमें वह खाना भी बनाते थे और सोते भी थे. कुल मिलाकर कमरा सामान से भरा पड़ा था. ऐसे में कमरे के बाहर लैंटर पर भी आग लगी थी, ‌जो कि मिट्टी के तेल से लगी थी.

मृतका के पिता ने शक जताया कि कमरे में 10 लीटर मिट्टी के तेल की गैलन रखी थी, तेल बाहर तक पहुंच गया था. ऐसे में आग लगने पर उनकी बेटी बाहर से कुंडी लगने के कारण बाहर नहीं निकल पाई और जलकर उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पिता ने सरकार और पुलिस से मामले की जल्द उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच करेगी. डीएसपी चंद्र पाल ने कहा कि पुलिस थाने में मृतिका के पिता और माता की तरफ से शिकायत पत्र आया है. इसमें उन्होंने पुलिस से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें :वीरभूमि हिमाचल को अंकुश ठाकुर की शहादत पर गर्व: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details