हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडीः दिव्यांगजनों को प्राथमिकता से कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग

मंडी जिला के सुंदरनगर में दिव्यांगों के सरोकार में लगी साकार सोसायटी के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि दिव्यांगजनों के लिए भी कोरोना वैक्सीन का प्रावधान किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके.

corona vaccine to specially abled people
corona vaccine to specially abled people

By

Published : Jan 12, 2021, 4:58 PM IST

सुंदरनगरः हिमाचल प्रदेश को कोरोना वैक्सीन हरियाणा के करनाल से उपलब्ध होने जा रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से कोल्ड चेन तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. हिमाचल में 16 जनवरी से प्रोटोकॉल के तहत पहले चरण में राज्य में 1.35 लाख कोरोना वारियर्ज और फ्रंट लाइन वर्कर्ज को यह कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

इसके बाद दूसरे चरण में 50 हजार या इससे अधिक लोगों को इसे उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी को लेकर मंडी जिला के सुंदरनगर में दिव्यांगों के सरोकार में लगी साकार सोसायटी के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि दिव्यांगजनों के लिए भी कोरोना वैक्सीन का प्रावधान किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके.

वीडियो.

मनोज गुप्ता ने कहा कि देशभर के साथ जहां हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगने जा रही है जिसमें सरकार द्वारा पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाए जाने का प्रावधान किया गया है उसी तर्ज पर दिव्यांगों के लिए भी यह प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन पहले ही कई परेशानियों से जूझ रहे हैं अगर उन्हें समय पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाती है तो उन्हें थोड़ी राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल आएंगे अमित शाह और जेपी नड्डा, 50वें पूर्ण राज्यत्व कार्यक्रम में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details