सुंदरनगरः हिमाचल प्रदेश को कोरोना वैक्सीन हरियाणा के करनाल से उपलब्ध होने जा रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से कोल्ड चेन तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. हिमाचल में 16 जनवरी से प्रोटोकॉल के तहत पहले चरण में राज्य में 1.35 लाख कोरोना वारियर्ज और फ्रंट लाइन वर्कर्ज को यह कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
इसके बाद दूसरे चरण में 50 हजार या इससे अधिक लोगों को इसे उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी को लेकर मंडी जिला के सुंदरनगर में दिव्यांगों के सरोकार में लगी साकार सोसायटी के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि दिव्यांगजनों के लिए भी कोरोना वैक्सीन का प्रावधान किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके.