हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA अनिल शर्मा ने किया मतदान, बोले- लोगों की परेशानियों का ख्याल रखते हुए किया हमेशा काम - विधायक अनिल शर्मा

सदर विधायक अनिल शर्मा और उनके बेटे आश्रय शर्मा ने मतदान किया. विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के लिए लोगों की परेशानी का ख्याल रखते हुए हमेशा विकास के लिए कार्य किया.

पूर्व मंत्री पंडित सुखराम, सदर विधायक अनिल शर्मा
पूर्व मंत्री पंडित सुखराम, सदर विधायक अनिल शर्मा

By

Published : Apr 7, 2021, 2:16 PM IST

मंडीः पूर्व मंत्री पंडित सुखराम, सदर विधायक अनिल शर्मा और उनके बेटे आश्रय शर्मा ने मतदान किया. पंडित सुखराम ने अपने बेटे और पोते के साथ समखेतर वार्ड के पोलिंग बूथ गर्ल्स स्कूल मंडी में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

वोट देने के बाद विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते लोगों की परेशानी का ख्याल रखते हुए हमेशा विकास के लिए कार्य किया. साथ ही अनिल शर्मा ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगों से घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की.

वीडियो रिपोर्ट.

इस महापर्व में हिस्सा लेना गर्व की बात पूर्व मंत्री सुखराम

इसके अलावा पूर्व मंत्री सुखराम ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि इस महापर्व में मैंने हिस्सा लिया है. इसके अलावा उन्होंने इच्छा जताते हुआ कहा कि 'ये मेरे लिए गर्व की बात होगी जब अपने पोते आश्रय शर्मा के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए फिर से मतदान करूं.'

ये भी पढ़ें:मंडी नगर निगम चुनाव: लोगों में दिख रहा भारी उत्साह, 75 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

ये भी पढ़ेंःसोलन: वोटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के पतियों में हुई तीखी बहस

ABOUT THE AUTHOR

...view details