मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य पर (International Shivratri Festival) ऐतिहासिक सेरी मंच पर रविवार को रन फॉर मंडी हाफ मैराथन का आयोजन किया. इस मैराथन में (Run for Mandi Half Marathon) जिले भर से 218 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मैराथन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर व अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
रन फॉर मंडी हाफ मैराथन का आयोजन, नेशनल एथलीट रमेश व तमन्ना बने विजेता - अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के (International Shivratri Festival) उपलक्ष्य पर रन फॉर मंडी हाफ मैराथन (Run for Mandi Half Marathon) का आयोजन किया. हाफ मैराथन में पुरुष वर्ग के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ और महिला वर्ग के लिए 11 किलोमीटर की दौड़ रखी गई थी.
बता दें कि पुरूष वर्ग की 21 किलोमीटर दौड़ में नेशनल एथलीट रमेश कुमार (National athlete Ramesh Kumar) ने पहला, आशीष कुमार ने दूसरा व नागेंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, महिला वर्ग की 11 किलोमीटर की दौड़ में नेशनल एथलीट तमन्ना पहले, निकिता दूसरे व गार्गी शर्मा तीसरे स्थान पर रही. 3 किलोमीटर की दौड़ में 10 से 16 आयु वर्ग में दीपक कुमार पहले, रोहित ठाकुर दूसरे व राहुल तीसरे स्थान पर रहे. 16 से 35 वर्ष आयु वर्ग में रोहित पहला, रुस्तम ने दूसरा व प्रकाश तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, 35 से 60 आयु वर्ग में से शेषराम पहले, सुखराम दूसरे व निर्मल सिंह तीसरे स्थान पर रहे. 60 से ऊपर आयु वर्ग में हरवंश ने पहला, सुरेंद्र ने दूसरा व दीनानाथ शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया.
महिला वर्ग 11 किलोमीटर की दौड़ में (Run for Mandi Half Marathon) विजेता रही नेशनल एथलीट निकिता ने हाफ मैराथन करवाने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए ताकि खिलाड़ियों को मंच मिल सके. वहीं, पुरुष वर्ग 21 किलोमीटर की दौड़ में विजेता रहे नेशनल एथलीट रमेश ने कहा कि 26 मार्च को नागालैंड में नेशनल खेलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे नेशनल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर हिमाचल के लिए मेडल लाने का प्रयास करेंगे.