हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया स्थापना दिवस, 1925 में हुआ था प्रारंभ

सुंदरनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने विजयदशमी के दिन अपना स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में जिला संघ चालक केएल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संघ का प्रारंभ दशहरे के दिन वर्ष 1925 में किया गया.

RSS celebrates foundation day

By

Published : Oct 8, 2019, 3:37 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने विजयदशमी के दिन अपना स्थापना दिवस मनाया. इस पावन अवसर पर सुंदरनगर के जवाहर पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लगभग 500 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित होकर पूरे शहर की परिक्रमा कर पथ संचलन किया.

स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन भी किया. कार्यक्रम में जिला संघ चालक केएल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संघ का प्रारंभ दशहरे के दिन वर्ष 1925 में किया गया. उन्होंने कहा कि नागपुर के एक उपेक्षित से मैदान में 10-12 किशोर बालकों के साथ खेलकूद और व्यायाम करके डॉ. हेडगेवार ने संघ की शुरुआत की थी. संघ का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष 1928 में रखा गया था.

वीडियो.

इस समय भारत भर में 35 हजार से अधिक स्थानों पर संघ की दैनिक शाखाएं और 10 हजार से अधिक स्थानों पर साप्ताहिक शाखाएं लगती हैं. केएल वर्मा ने कहा कि संघ का मूल स्वरूप दैनिक शाखाओं का है लेकिन साप्ताहिक शाखाएं ऐसे लोगों के लिए चलाई जाती हैं जो संघ से जुड़ना चाहते हैं लेकिन प्रतिदिन नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि संघ में आने वालों को स्वयंसेवक कहा जाता है. इसका अर्थ अपनी ही प्रेरणा से समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details