हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के इन चार शहरों में बनेंगे रोप वे, 3 की डीपीआर भी तैयार: CM जयराम - शहरों में बनेंगे रोप वे

हिमाचल के कुल्लू, चंबा, सिरमौर और पालमपुर में भी अब रोप वे बनाए (Ropeway in Himachal) जाएंगे. यह बाते सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को बगलामुखी रोप-वे के (Baglamukhi temple Ropeway) शिलान्यास के दौरान कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पर्वत माला योजना प्रदेश में रोप-वे निर्माण में मददगार बनेगी. बता दें कि इन दिनों सीएम मंडी के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

CM Jairam mandi tour
मंडी में सीएम जयराम

By

Published : Feb 6, 2022, 3:54 PM IST

मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी दौरे (CM Jairam mandi tour) के दूसरे दिन पंडोह के साथ लगते त्वाराफी के पास 50 करोड़ की लागत से बनने वाले जिले के तीसरे इंडस्ट्रियल एस्टेट की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले माता बगलामुखी मंदिर तक बनने वाले रोप-वे की भी आधारशिला रखी. रोप-वे की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चार स्थानों पर रोप-वे बनाए जाएंगे. जिसमें से 3 की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है, जबकि चौथे की डीपीआर बनाने का कार्य जारी है.

सीएम ने बताया कि माता बगलामुखी मंदिर (Baglamukhi temple Ropeway) तक 50 करोड़ की लागत से 800 मी लंबे रोप-वे का निर्माण किया जाएगा और इसे एक वर्ष के भीतर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. यह प्रदेश का पहला रोप-वे होगा जिसे नाबार्ड की सहभागिता से बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि हालही में धर्मशाला में बना रोप-वे लोगों के लिए सुविधा के साथ-साथ आाकर्षण का केंद्र (Tourism in Himachal) बना हुआ है.

वीडियो.

इसी तर्ज पर अब कुल्लू जिले में बिजली महादेव, चंबा जिला में भर्मानी माता मंदिर, पालमपुर में छुंजा ग्लेशियर और सिरमौर जिला में शिरगुल महादेव तक रोप-वे का निर्माण किया जाएगा. इसमें से तीन की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है, जबकि चौथे की डीपीआर बनाने का कार्य जारी है. जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की पर्वतमाला योजना प्रदेश में रोप-वे निर्माण और अन्य पर्यटन विकास के लिए मददगार (Ropeway in Himachal) साबित होगी.

इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने पंडोह के साथ लगते त्वाराफी के पास 50 करोड़ की लागत से बनने वाले जिले के तीसरे इंडस्ट्रियल एस्टेट की आधारशिला रखी. इसके लिए पहले चरण में 12 बीघा जमीन का चयन कर लिया गया है, जहां पर उद्योग विभाग शैड बनाने का कार्य करेगा. दूसरे चरण में 12 बीघा अन्य भूमि का चयन किया जाएगा. यहां पर फैशन डिजाइनिंग और हैंडलूम से जुड़े लघु उद्योगों को स्थापित किया जाएगा और उसके बाद अन्य उद्योगों के लिए शेड आवंटित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:ऊना में घरेलू हिंसा का मामला, पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details