हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी, 29 सड़क मार्ग बाधित

जिला मंडी में बुधवार रात से जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, निचले इलाकों में बारिश जारी है. सिराज में बढ़ती बर्फबारी की रफ्तार ने दो दर्जन से अधिक सड़क मार्गों पर गाड़ियों के पहिए रोक दिए हैं.

snowfall in mandi
मंडी में बर्फबारी

By

Published : Feb 4, 2021, 8:00 PM IST

मंडी: जिला मंडी में बुधवार रात से जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश जारी है. गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी और बारिश से समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है.

सिराज में बर्फबारी से यातायात प्रभावित

सिराज में बढ़ती बर्फबारी की रफ्तार ने दो दर्जन से अधिक सड़क मार्गों पर गाड़ियों के पहिए रोक दिए हैं. वहीं, इलाके में विद्युत विभाग के 44 डीटीआर ठप पड़ने से कई गांव में बिजली गुल हो गई. गोहर के 5 सड़क मार्ग भी बंद हो गए है. बुधवार रात से हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

तापमान में आई भारी गिरावट

पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी से शिकारी देवी, सिराज, नाचन, पराशर, बरोट, थुनाग, छतरी, करसोग, चुराग में शीत लहर चल रही है. कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे आ गया है. बर्फबारी के कारण दुर्गम इलाके मुख्यालय से कट गए हैं. बारिश-बर्फबारी से ऊंचाई वाले इलाकों में रह रहे लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई है.

मौसम खराब रहने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार मौसम खराब ही बना रहेगा. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम व निचले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी व बारिश के कारण जिला के सिराज में 3, गोहर में 3, करसोग में 13, सुंदरनगर उपमंडल में 10 सड़क मार्ग बाधित हुए हैं.

डीसी ने विभिन्न विभागों को जारी किए निर्देश

वहीं, सरकाघाट, जोगिंद्र नगर, गोहर, बाली चौकी, करसोग, सुंदरनगर में बुधवार रात से बिजली आपूर्ति व उपमंडल थुनाग में पानी की जल आपूर्ति भी बाधित हुई है. उपायुक्त ने बर्फबारी से उत्पन्न हुई समस्याओं को कम करने के लिए संबंधित विभागों को मुस्तैद रहने के आदेश जारी किए हैं.

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के फोन नंबर 01905-22620, 202, 203, 204 या टोल फ्री नंबर 1077 नंबर पर सूचित करें.

ये भी पढ़ें:शिमला में बर्फ में फंसी पर्यटकों की गाड़ियां, पुलिस ने संभाला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details