हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर में आसमान बरसा रहा कहर, लगातार हो रही बारिश से मार्ग हो रहे बाधित - लोक निर्माण विभाग धर्मपुर

धर्मपुर में एनएच 70 पारच्छु ढांक पर शुक्रवार रात में यातायात बाधित हो गई जिसको बहाल करने के लिए विभाग के कर्मचारी कार्य कर रहे थे. शनिवार सुबह कनिष्ठ अभियंता ने मौका पर पहुंचकर मार्ग को बहाल करवाया. धर्मपुर में दर्जनों मार्ग लगातार हो रही बारिश के कारण बाधित हो रहे हैं और विभाग लगातार इन मार्गों को खोलने में लगा हुआ है.

Roads closed in Dharampur
Roads closed in Dharampur

By

Published : Aug 1, 2020, 5:42 PM IST

धर्मपुर: प्रदेश में बरसात की वजह से हर साल सड़कें अवरुद्ध हो जाती है. जुलाई और अगस्त में बरसात सबसे ज्यादा उग्र रूप धारण करता है. धर्मपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोक निर्माण विभाग का हर दिन लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है.

धर्मपुर में एनएच 70 पारच्छु ढांक पर शुक्रवार रात में यातायात बाधित हो गई जिसको बहाल करने के लिए विभाग के कर्मचारी कार्य कर रहे थे. शनिवार सुबह कनिष्ठ अभियंता ने मौका पर पहुंचकर मार्ग को बहाल करवाया. धर्मपुर में दर्जनों मार्ग लगातार हो रही बारिश के कारण बाधित हो रहे हैं और विभाग लगातार इन मार्गों को खोलने में लगा हुआ है.

वीडियो.

धर्मपुर सिविल अस्पताल को जाने वाले मार्ग में जमीन के धंसने से वहां लगाए क्रेटवाल भी धंस गए है और यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है. इसके कारण सिविल अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य भी रूक गया है. वहीं कोठवां बक्करखडड वायां नेरी सोहर घनाला, संधोल मढ़ी धर्मपुर, खुडी से गवैला, धर्मपुर से सरसकान, धर्मपुर से कलस्वाई, लौंगणी से सरी, तरोहला बरडाना, सनौर कलून कपाही, बहरी मढ़ी वायां तनेहड़, तरोहला रिछली मनुधार, जेएनएसजी, बरोटी रखेड़ा धर्मपुर मढ़ी कमलाह, धर्मपुर सकलाना, धर्मपुर संधोल वायां स्योह, कुन कमलाह वायां टौरखोला सड़कें बंद रही.

इसके साथ ही धर्मपुर में शेरपुर सरी खाबर, शेरपुर मोरला वायां रिछली, एमकेटीएस, प्रौण रांगड़ सकलाना स्योह, मढ़ी समौड़ वायां परयाल, ध्वाली रिछली, भरौरी से कोट, पपलोग संसाई, बरता फागलू रिस्सा, सरकाघाट रिस्सा वायां पपलोग, चोलथरा कोठी वायां रसैण भलवाण, पारच्छु सधोट चोलथरा, लिंक रोड़ कुहकुट मछलाना, मंडप मैगलगलू, गयूण भतौर कांढापतन, हयोलग पैहड, छातर मैगल, परसदा ब्रांग वायां लुनीजोल, धर्मपुर गोरत वायां बनवार सड़कें बंद रही जिनमें में अधिकांश सड़कों को विभाग ने यातायात के लिए खोल दिया है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग बाकी सड़कों को बहाल करने में लगा हुआ है. लोनिवि मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक ने कहा कि अधिकाशं सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है और बाकि मार्गों को यातायात के लिए जल्दी ही खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:डॉ. राजीव बिंदल ने सुरेश-सुखराम को नई जिम्मेदारी मिलने पर दी बधाई, कहीं ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details