हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर में भारी बारिश से सड़कें बाधित, PWD को करोड़ों का नुकासान - भारी बारिश से सड़कें बंद

लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ई. जयपाल नायक ने बताया कि विभाग को करोड़ों रूपये का नुकसान अब तक हो चुका है. उन्होंने कहा कि विभाग ने बाधित मार्गों जेसीबी मशीन व विभागीय कर्मचारी ने वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है.

Roads closed due to heavy rain in Dharampur
धर्मपुर में भारी बारिश से सड़कें बाधित

By

Published : Aug 19, 2020, 9:14 PM IST

धर्मपुर/मंडीः प्रदेश में मानसून शुरू हो चुका है. लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. लोनिवि के दो दर्जन से ज्यादा सड़कें इससे बाधित रही. जिसे विभाग ने बाद में यातायात के लिए खोल दिया है.

लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ई. जयपाल नायक ने बताया कि विभाग को करोड़ों रूपये का नुकसान अब तक हो चुका है. उन्होंने कहा कि विभाग ने बाधित मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें व विभागीय कर्मचारी लगाये गए हैं. जोकि सड़क के बाधित होते ही उसे तुरंत यातायात के लिए खोल देते हैं.

वहीं, भारी बारिश से हेमराज पुत्र कालीदास निवासी लुणग्राम का चार कमरों का मकान जिसमें दो कच्चे कमरे व दो पक्के कमरे शामिल हैं. पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसके कारण दो लाख का नुकसान हुआ है.

प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर तिरपाल दिया गया है. नुकसान की रिर्पोट तैयार की जा रही है . एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मकान गिरने की सूचना मिलते ही पटवारी हल्का को मौका पर भेज दिया गया है. साथ ही नुकसान का जायजा लेकर रिर्पोट तुंरत भेजने को कहा है .

ये भी पढ़ेंःशहीद रजनीश के परिजनों ने MLA के साथ DC को सौंपा तिरंगा, बेटे की याद में आंगनवाड़ी बनाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details