मंडी/सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश सरकार सड़कों के जाल बिछाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की करती है, लेकिन नाचन विधानसभा क्षेत्र के सकोर गांव में सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. जिसके चलते दोपहिया वाहन चालकों सहित अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हैरानी की बात यह है कि सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है. वहींं, जनता ने नाचन विधानसभा क्षेत्र (Nachan assembly constituency) के विधायक विनोद कुमार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से मांग की है कि इस सड़क पर जल्द से जल्द टारिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत रोहांडा के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि लगभग 15 से 20 साल पहले सकोर गांव के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निकाली गई थी और उस पर टारिंग भी की गई थी, लेकिन उसके बाद आज तक सड़क का कोई भी रखरखाव नहीं किया गया. इन दिनों सड़क पर चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं जिसके चलते यहां से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे पड़ने से यहां पर हादसों का अंदेशा भी बना हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस सड़क पर टारिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.