मंडीः प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर फिर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मंडी से बनाला तक पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह करीब नौ बजे औट के पास स्थित शनि मंदिर के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर नेशनल हाईवे पर आ गिरे. गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति इन पत्थरों की चपेट में नहीं आया.
पत्थर गिरने के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. सूचना मिलते ही औट थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरलेन निर्माण में लगी मशीनरी की मदद से हाईवे पर गिरे पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू किया गया.