हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली-चंडीगढ़ NH पर भूस्खलन, करीब 1 घंटे बंद रहा मार्ग - मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम

मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ओट क्षेत्र के पास सोमवार सुबह पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से मार्ग करीब एक घंटे तक जाम हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति गिरते पत्थरों की चपेट में नहीं आया. मौके पर आई पुलिस ने फोरलेन निर्माण में लगी मशीनरी की मदद से एनएच को बहाल करवाया.

mandi nh closed due to landslide
mandi nh closed due to landslide

By

Published : Jan 13, 2020, 2:12 PM IST

मंडीः प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर फिर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मंडी से बनाला तक पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह करीब नौ बजे औट के पास स्थित शनि मंदिर के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर नेशनल हाईवे पर आ गिरे. गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति इन पत्थरों की चपेट में नहीं आया.

पत्थर गिरने के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. सूचना मिलते ही औट थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरलेन निर्माण में लगी मशीनरी की मदद से हाईवे पर गिरे पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू किया गया.

करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे को बहाल किया जा सका. एसएचओ औट ललित महंत ने पुष्टि करते हुए बताया कि हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. उन्होंने यात्रियों से हाईवे पर सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- मंडी में मौसम बदलने से बढ़ने लगी लोगों परेशानियां, पहले से ही 29 सड़कें व 98 पेयजल योजनाएं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details