मंडी:जिला मंडी के गोहर पुलिस थाना के तहत शाला कमरुनाग सड़क मार्ग पर जबाल गांव के समीप कमरुनाग देवता के मंदिर से दर्शन कर लौट रही जाइलो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क में खड़ी ऑल्टो कार से जा टकराने से दोनों गाड़ियां खाई में जा गिरीं. जिससे दोनों गाड़ियों में सवार 2 बच्चों समेत 13 श्रद्धालु घायल हुए हैं. ऑल्टो कार में सवार सभी लोग एक परिवार के थे, जबकि जाइलो गाड़ी में सवार लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क मार्ग पहुंचाकर उन्हें एम्बुलेंस और स्थानीय वाहनों में नागरिक चिकित्सालय गोहर उपचार के लिए भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद 4 बजे कमरुनाग (Road accident in Mandi) से जाइलो गाड़ी और ऑल्टो कार में सवार सभी श्रद्धालु वापस घर लौट रहे थे. जबाल गांव के पास ऑल्टो सड़क किनारे खड़ी थी और पीछे आ रही जाइलो गाड़ी चालक ने कंट्रोल खो दिया और ऑल्टो को टक्कर मारते हुए दोनों गाड़ियां जिसमें जाइलो नम्बर एचपी 74 ए-0415 और ऑल्टो कार नंबर एचपी 76-0619 खाई में जा गिरी.
हादसे की भनक लगते ही जबाल और शाला गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में सहयोग किया. सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय गोहर भर्ती किया गया है. जाइलो गाड़ी में सवार घायलों की पहचान भुंजला देवी (50 वर्षीय) निवासी जाहू , सुनील कुमार (59) निवासी जाहू, देवराज (43) निवासी खुलड्डा, प्रकाश चंद (56) निवासी मुंडखर, इंदु (25) निवासी जाहू, रिशू (29) निवासी जाहू, अभिषेक (26) निवासी जाहू, लीला देवी (88) निवासी चकमोह और रियांशु (3) निवासी भोरंज के रूप में हुई है.
वहीं, ऑल्टो कार में सवार घायलों की पहचान भवनेश्वर (43) निवासी समखेतर, सुषमा देवी (39) पत्नी भवनेश्वर निवासी समखेतर, प्रज्ञा (11) पुत्र भवनेश्वर निवासी समखेतर, धृति शर्मा (6) निवासी समखेतर बताए जा रहे हैं. ऑल्टो कार में एक परिवार के सभी सदस्य सवार थे, जबकि जाइलो गाड़ी में सवार लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. 4 घायलों को मंडी रेफर किया गया है. थाना प्रभारी को गोहर देश राज ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है.