मंडी:पठानकोट नेशनल हाईवे पर शहर के खलियार इलाके में टिप्पर दीवार से टकरा (accident on pathankot national highway) गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो (road accident in Mandi) गई, जबकि एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया. हादसा सोमवार देर रात को हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खलियार में बीती रात को दीवार के साथ एक टिप्पर टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई.
मंडी में दीवार से टकराया टिप्पर, 3 की मौत, एक का चल रहा इलाज - मंडी में सड़क हादसा
मंडी -पठानकोट नेशनल हाईवे (accident on mandi pathankot national highway)पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. हादसा रिटेनिंग वॉल के साथ टिप्पर के टकराने से हुआ.
अभी तक शिनाख्त नहीं:टिप्परके टकराने के बाद दीवार टूटकर टिप्पर के ऊपर गिर गई. टिप्पर में चालक सहित 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई ,जबकि घायल का इलाज जोनल अस्पताल मंडी में चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है.पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा हादसे के पीछे क्या कारण रहा इसकी जांच की जा रही है. वहीं, मृतकों की शिनाख्त की जा रही है कि वह कहां के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें :Bus Accident in Kullu: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 13 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश