मंडी: पुलिस भर्ती में जा रहे युवकों की बाइक सड़क से करीब 50 फीट नीचे गिर गई, जिससे हादसे में 1 की मौत हो गई है. मृतक की पहचान रविंद्र कुमार उम्र 19 वर्षीय निवासी भराड़ू, जबकि घायल की पहचान अनु उम्र 19 वर्षीय निवासी भराड़ू के रूप में हुई है.
पुलिस भर्ती में शामिल होने जा रहे युवकों की बाइक खाई में लुढ़की, 1 की मौत, 1 घायल - मंडी सड़क हादसा
पुलिस भर्ती में जा रहे युवकों की बाइक सड़क से करीब 50 फीट नीचे गिर गई, जिससे हादसे में 1 की मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक को पुलिस भर्ती में भाग लेना था, इसलिए बीते मंगलवार को दोनों जोगिंद्रनगर से मंडी के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच कुछ दूरी पर ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई.
थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि इन दिनों मंडी के पड्डल मैदान में पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें हजारों पुरूष, महिलाएं भाग ले रही हैं.