मंडी/जंजैहली: मंडी जिला में शुक्रवार को सड़क हादसों का दौर (car fell into a ditch on janjehli chhatri road) लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly Constituency) के जंजैहली-छतरी सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह शोधाधार के पास ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से जय प्रकाश, उम्र- 42 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मामले में पुलिस थाना जंजैहली की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, इस घटना पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी शोक व्यक्त किया है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि, 'सिराज भाजपा मंडल में हमारे साथी एवं मंडल के उपाध्यक्ष जय प्रकाश जी की कार दुर्घटना में निधन का समाचार हम सबके लिए बहुत दुःखद है. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. ऊँ शांति!'
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंजैहली-छतरी जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित शोधाधार के समीप एक ऑल्टो कार नंबर एचपी-32-बी-0746 गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में कार में बैठे जय प्रकाश (42) पुत्र कश्मीर सिंह गांव बाग डाकघर छतरी उप तहसील छतरी की मौके पर मौत हो गई. जय प्रकाश छतरी से थुनाग भारतीय जनता पार्टी सिराज मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे.