मंडी: जिला मंडी में सोमवार शाम को सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. यहां पधर उपमंडल के कुन्नू कुफरी मार्ग पर सिंगारी के पास कार के गहरी खाई में गिरने से 1 बच्चे सहित 6 लोग घायल हुए हैं. हादसे में गंभीर रूप से दो घायलों को जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है. हादसा सोमवार सांय करीब पांच बजे पेश आया है.
मिली जानकारी के अनुसार कुन्नू कुफरी मार्ग पर सिंगारी के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 120 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई. कार को बड़ीधार पंचायत के पूर्व प्रधान भगत राम ठाकुर ड्राइव कर रहे थे. पधर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है. घायलों की पहचान भगत राम पुत्र धर्म सिंह निवासी पदवाहण, कृतक पुत्र रमेश चंद, पुनम पत्नी रमेश चंद, दोनों निवासी कड़वाहण, कला देवी पत्नी नरेंद्र कुमार, शीला देवी पत्नी देवी चंद दोनों निवासी शिंगार, प्रेम लता निवासी पदवाहण तहसील पधर के रूप में हुई है.