हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रात को ठेकेदार ने मिट्टी पर बिछा दिया तारकोल, कुछ ही घंटों में उखड़ गई सड़क - हिमाचल न्यूज

जिला मंडी के टांडू पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार ने सड़कों की टारिंग कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि रात के अंधेरे में ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर टारिंग कर रहा था. जिसमें सही तरीके से गटका भी उपयोग में नहीं लाया जा रहा था.

नियमों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण

By

Published : Jul 6, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 1:24 PM IST

मंडी: मंडी जिला में सड़क टारिंग में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि रातों रात ठेकेदार ने नियमों की अनदेखी कर मैगल से देव बुढ़ाबिंगल वाया साढला त्रैंबली सड़क के कुछ हिस्‍से में टारिंग कर दी, जिस वजह से ग्रामीणों में रोष है.

ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करवाया और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. शनिवार सुबह ही लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने मौके का जायजा लिया और लापरवाही पर टारिंग में लगे ठेकेदार को लताड़ लगाई. एसडीओ ने ठेकेदार से पूछताछ की और लापरवाही के साथ काम करने पर काम बंद करने की चेतावनी दी.

ये भी पढ़े: 'इस बजट से अमीर अब अधिक अमीर नहीं होगें और गरीब ज्यादा समय तक गरीब नहीं रहेगें'

वहीं, स्‍थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि रात के अंधेरे में ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर टारिंग कर रहा था. जिसमें सही तरीके से गटका भी उपयोग में नहीं लाया जा रहा था. मिट्टी पर ही सीधे तौर पर टारिंग की जा रही है. इसी वजह से कई जगहों पर टा‍रिंग कुछ ही घंटों बाद उखड़ गई.

नियमों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण

टांडू पंचायत के उपप्रधान हरि श्‍याम ने कहा कि सड़क में टारिंग को लेकर पाई गई कमियों को लेकर लोक निर्माण विभाग को बताया गया. जिस पर विभागीय टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है. लोक निर्माण विभाग कमांद के एसडीओ पदमनाभ शर्मा ने बताया कि इस सड़क काम करीब छह दिनों से रोका हुआ था, लेकिन शुक्रवार को ठेकेदार ने शाम बाद वहां भी टारिंग कर दी. इसके लिए विभाग जिम्‍मेवार नहीं है.

ये भी पढ़े: बजट भाषण में कुर्ते-पायजामे में संसद भवन में दिखे हिमाचल के MP, बजट को बताया गरीबों का हितैषी

एसडीओ पदमनाभ शर्मा ने कहा क‍ि पूर्व में विभाग के सामने ठेकेदार ने काम किया है. ठेकेदार को हिदायत दी गई है कि यदि सही तरीके से काम करने की सूरत पर ही काम करवाया जाएगा अन्‍यथा काम नहीं करवाया जाएगा.

Last Updated : Jul 6, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details