हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'सभी को होगा कोरोना वायरस...बहुत घातक है ये सोच' - हिमाचल कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मंडी में कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए उठाए कदमों की समीक्षा की. उन्होंने डॉ. राजीव सैजल ने मंडी जिला प्रशासन को लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाने को कहा.

Review meeting held in mandi
Review meeting held in mandi

By

Published : Sep 22, 2020, 10:32 PM IST

मंडीःप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मंगलवार को मंडी में कोरोेना से बचाव और रोकथाम के लिए उठाए कदमों की समीक्षा की. इस दौरान डॉ. राजीव सैजल ने मंडी जिला प्रशासन को लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाने को कहा. उन्होंने कहा कि सूचना-शिक्षा-संचार के लिए ठोस कार्य योजना बनाएं और विभिन्न संगठनों का सहयोग लेकर कार्ययोजना को लागू करें.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार के लिए लोगों के जीवन की सुरक्षा सबसे पहले है. इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर इस ओर जोर दे रहे हैं कि लोग कोरोना से बचने के तीन सबसे महत्वपूर्ण चीजों को आदत में शामिल करें.

इन तीन आदतों को अपनाने पर जोर

संक्रमण से बचाव के लिए हमेशा मास्क पहनकर घर से निकलना, साबुन से बार-बार हाथ धोना या सेनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन करना, इन तीन बातों को आदत बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए. यह कोरोना संक्रमण से बचाव का कारगर तरीका है.

बेहतर ढंग से निपट रहा हिमाचल

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहतरीन ढंग से निपट रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके लिए प्रदेश की तारीफ कर चुके हैं. अब आगे रोज उसी ऊर्जा से काम करने की जरूरत है, ताकि इस युद्ध में हम निर्णायक रूप से जीत हासिल की जा सकें.

कोरोना योद्धाओं का योगदान अहम

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके लिए पहली पंक्ति में खड़े रह कर कोरोना ड्यूटी करने वाले सभी कोरोना योद्धाओं का योगदान अहम है. साथ ही उन्होंनें कहा कि किसी का यह सेाचना कि 'मुझे कोरोना नहीं हो सकता' या 'सभी को कोरोना होना ही है', ये दोनों ही प्रकार की सोच बहुत घातक हैं, इसे बदलने की जरूरत है.

बैठक में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री को जिला में कोरोना की स्थिति और प्रशासन की ओर से बचाव व रोकथाम के लिए उठाए कदमों के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने मंत्री को विश्वास दिलाया कि जिला में जल्द ही आईईसी कैंपेन का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. वहीं, विधायक जवाहर ठाकुर ने गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं के मजबूती की जरूरत को रेखांकित किया.

ये भी पढ़ें-नाचन विधायक विनोद कुमार कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

ये भी पढ़ें-नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्र को शामिल करने का विरोध जारी, प्रदेश सरकार को भेजी कॉपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details