मंडीःजिला मंडी में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे. वहीं, बैठक में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए कदमों के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कारोना संकट से निपटने के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही मंडी को जल्द ही कोरोना मुक्त जिला बना लिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन कार्यरत है और अब इसे लेकर जिला मंडी में कोरोना मुक्त अभियान शुरू किया जा रहा है.
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कोरोना मुक्त अभियान में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करेंगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच में मंडी शहर के साथ ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है.