करसोग/मंडीःउपमंडल करसोग में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. यहां खादरा पंचायत के महाबन गांव पिछले एक महीने से लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. कोरोना काल में साफ सफाई तो दूर रही, लोगों को पीने के लिए भी पानी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को पशुओं को भी पानी पिलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसको देखते हुए महाबन गांव के लोग व महिला मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल शक्ति विभाग की अधिशाषी अभियंता से मिला और क्षेत्र में गहराए पेयजल संकट को लेकर अवगत करवाया. इस दौरान ग्राम पंचायत महाबन के उपप्रधान सोम कृष्ण सहित जसवंत व हेतराम भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे.
लोगों ने बताया कि क्षेत्रवासी लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए घरों से काफी दूर प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है. इसमें लोगों का बहुत सा समय बर्बाद हो रहा है. ऐसे में पानी की सप्लाई न मिलने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है. इस दौरान स्थानीय निवासियों ने महाबन उठाऊ पेयजल योजना में कार्य कर रहे कर्मचारियों पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.