सुंदरनगर: रविवार को बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर के बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएल के मुख्य अभियंता नीतीश जैन ने की. इसी बीच उन्होंने शहीद हुए वीरों की शहादत को याद किया.
समारोह में मुख्य अभियंता नीतीश जैन ने एक तरफ बीएसएल प्रयोजना पर चल रहे कार्य के बारे में लोगों को अवगत कराया, जबकि क्षेत्रवासियों को एकजुट होकर देश के प्रति पूरी ईमानदारी और समर्पण की भावना से काम करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही जनसमूह से उन्होंने पर्यावरण के कार्य में नियमित रूप से योगदान देने की अपील भी की.
परेड में शामिल बीएसएल के मुख्य अभियंता नीतीश जैन इसके अलावा स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति की भावना से भरे एक से एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं, महिलाओं द्वारा गठित वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष आशा ने समिति के अन्य सदस्यों द्वारा स्थानीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए.
ये भी पढे़ं: गणतंत्र दिवस पर दिखी कुल्लू दशहरे की सांस्कृतिक झलक, नरसिंगों की धुनों से गूंज उठा पूरा राजपथ
बीबीएमबी की पंडोह कॉलोनी में भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पीडी बांगड़ अधीक्षण अभियंता बीएलएल मंडल-1 की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. राष्ट्रीय दिवस पर उपस्थित जनसमूह को दिए गए अपने संदेश में उन्होंने लोगों से कहा कि वो आपसी भाईचारा बनाए रखें.