मंडी: हिमाचल में हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है. हिमकेयर योजना के तहत मंडी जिला में करीब 45 हजार लोगों ने पंजीकरण करवाया है. पहले से पंजीकृत परिवार अब रिन्यू करवा सकते हैं, जबकि नए पंजीकरण भी हो रहा है.
हिमकेयर योजना के तहत 7,164 लोगों को लाभ मिला है. इसमें दो करोड़ दस लाख रुपये का लाभ लाभार्थियों को दिया जा चुका है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानन्द चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार अब पुनः 01 जनवरी 2020 से नए कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यदि किसी ने पहले ही हिम केयर हेल्थ कार्ड बनवा लिए हैं तो उनका नवीनीकरण www.hpsbys.in वेबसाइट पर कर सकते हैं.
नए कार्ड के लिए लोकमित्र केन्द्र, सामुदायिक सेवा केन्द्र के माध्यम से या लाभार्थी स्वयं संबंधित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत लोकमित्र केन्द्र पर पंजीकरण और निर्धारित दस्तावेज को अपलोड करने के लिए लाभार्थी को प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. पंजीकरण के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड व संबधित विभाग से प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले, स्वच्छता कार्यों में जुड़े लोग और मनरेगा के तहत जिन्होंने वर्ष 2019-20 में 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, ऐसे लोगों से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है.