हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल 2020-21: बजट को लेकर मंडी के लोगों की प्रतिक्रियाएं - मंडी न्यूज

जयराम सरकार के तीसरे वार्षिक बजट को लेकर उनके गृह जिला के लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने बजट को सराहा है तो कुछ ने नकार दिया है. बजट को लेकर हमने जब लोगों से बात की तो कुछ इससे खुश नजर आए और कुछ नाखुश.

reaction of people on budget in mandi
हिमाचल 2020-21- के बजट पर मंडी के लोगों की प्रतिक्रियाएं

By

Published : Mar 6, 2020, 5:27 PM IST

मंडीःजयराम सरकार के तीसरे वार्षिक बजट को लेकर उनके गृह जिला के लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने बजट को सराहा है तो कुछ ने नकार दिया है. बजट को लेकर हमने जब लोगों से बात की तो कुछ इससे खुश नजर आए और कुछ नाखुश.

जंहा मजदूर नेता राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि सरकार का वार्षिक बजट मजदूर और किसान विरोधी है. सरकार ऐसी कोई बड़ी योजना मजूदरों या फिर किसानों के लिए नहीं ला सकी जिसका उन्हें लाभ मिले, जो दिहाड़ी बढ़ाई गई है उससे भी मजदूर वर्ग को कोई ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा.

वहीं, स्थानीय निवासी दिनेश कुमार का कहना है सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सीमित संसाधनों के बीच जो वार्षिक बजट पेश किया है, वह सही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश की है और सभी के हितों के बारे में सोचा है. इस बजट से प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी.

वीडियो रिपोर्ट

आम नागरिक कुलदीप चंद का कहना है कि सरकार के वार्षिक बजट में आम आदमी के लिए कुछ खास नहीं है. सरकारें हर बार बजट में आम आदमी के हक को नजर अंदाज करती हैं. इन्होंने सीएम से मांग उठाई है कि बजट में आम आदमी के हितों का ख्याल रखा जाए.

कर्मचारी नेता लेख राज ने बजट में 2017 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों को ग्रच्युटी देने की घोषणा का स्वागत किया है. इनका कहना है कि सरकार ने कर्मचारी वर्ग के लिए एक ऐसी सौगात दी है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. मौजूदा समय के कर्मचारियों के लिए तो यह सुविधा है लेकिन जो 2017 से पहले रिटायर हो चुके हैं उनके लिए सरकार ने अलग से बजट का प्रावधान करके बड़ी राहत दी है.

वहीं, बेरोजगार युवा तरू शर्मा नौकरियों का पीटारा खुलने से काफी खुश नजर आए. तरू शर्मा का कहना है कि सरकार हजारों पदों पर नौकरियां अगले वित्त वर्ष के दौरान निकालने जा रही है जिससे उन्हें रोजगार मिलने की उम्मीद है. इन्होंने सरकार के बजट को बेहतर बताया है.

ये भी पढें:विधानसभा बजट के बाद दिल्ली की उड़ान भरेंगे CM, पार्टी आला कमान से भी मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details