करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के करसोग में हजारों एपीएल परिवारों के लिए राहत की खबर है. यहां डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को अक्टूबर महीने में बढ़ी हुई मात्रा में चावल और आटा मिलेगा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हुए राशन के आवंटन के मुताबिक अगले महीने एपीएल परिवारों को साढ़े 12 किलो आटा और साढ़े 5 किलो चावल दिया जाएगा. (Ration quota of APL increased in Karsog)
14 हजार से ज्यादा परिवारों को लाभ: सभी डिपो धारकों को अगले माह का राशन कोटा उठाने के लिए परमिट जारी किए गए, ताकि उपभोक्ताों को समय पर सस्ते राशन मिल जाए. बता दे की करसोग में एपीएल परिवारों की संख्या 14,053 है. हालांकि ,एपीएल परिवार लंबे समय से आटा और चावल का कोटा बढ़ाए जाने की भी मांग कर रहे थे. डिपुओं में मिलने वाले चावल और आटे के कोटे की इस मात्रा से बड़े परिवारों का गुजारा नहीं हो रहा है. (Ration quota increase in Karsog)