हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: RSS और विश्व हिंदू परिषद ने 500 गरीब परिवारों को बांटा 5 टन राशन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद ने प्रसाशन के साथ मिल कर लगभग 500 प्रवासी परिवारों को शनिवार को राशन वितरित किया. इस अभियान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद ने लगभग 5 टन राशन वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

rashtriya swayamsevak sangh and vishwa hindu parishad distributed ration to the poor
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद ने बांटा राशन

By

Published : Mar 28, 2020, 7:11 PM IST

मंडीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद ने प्रसाशन के साथ मिल कर लगभग 500 प्रवासी परिवारों को शनिवार को राशन वितरित किया. इस अभियान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद ने लगभग 5 टन राशन वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

जानकारी अनुसार विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है और गांव सहित शहर में गरीब परिवार दो वक्त की रोटी खाने को तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिप और प्रसाशन के साथ मिलकर सुंदरनगर के विभिन क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से बसे गरीब प्रवासियों को राशन वितरित किया गया हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी किया जा रहा हैं.

वीडियो.

लेखराज राणा ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों से राशन इक्टठा कर महादेव शिव मंदिर में रखकर प्रशासन के साथ दूरदराज के क्षेत्रों और शहर में जरूरतमंदों को लगभग 5 टन राशन बांटा जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों तक प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद ने बांटा राशन

वहीं, कर्फ्यू लगने के कारण मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार पालने वाले तमाम प्रवासी इन दिनों अपनी झोपड़ियों में ही कैद हो कर रहे गए हैं. इस दौरान कई प्रवासी अपने परिवार सहित भूखे पेट रहने को मजबूर हो गए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखते हुए सभी प्रवासियों को नियमबद्ध तरीके से राशन आबंटित किया गया और उन्हें भी इसके बारे में बताया गया.

ये भी पढ़ेंःखबरां पहाड़ां री: करनैल राणे कोरोना वायरस ते बचाव रे ऊपर लिखेया गीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details