मंडी: जोगिंदरनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र की दलेड़ पंचायत में महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है. शनिवार को आरोपी को थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल की अगुवाई में मौके पर ले जाया गया. एएसआई लाल चंद ने दलेड़ गांव में जाकर साक्ष्य से जुटाए और पीड़ित महिला के भी बयान कलम बंद किए हैं. बता दें कि पीड़ित महिला ने अपनी बुआ सास के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. महिला का मेडिकल होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
इस मौके पर पुलिस की मौजूदगी में लुधियाना से आए आरोपी के परिजनों व दलेड़ गांव के लोगों ने हंगामा की कोशिश भी की. आरोपी के परिजनों का कहना है कि महिला ने 40 दिन बाद युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए, जबकि 4 मई को यह घटना पर आई थी उसमें महिला ने शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई. वहीं, स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. जोगेंद्र नगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की है. मामले की छानबीन बारीकी से की जा रही है.