हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में खाई में लुढ़की कार, दो की मौत दो घायल

जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले बसाहीधार गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

raod accident in mandi

By

Published : Sep 20, 2019, 3:34 PM IST

मंडी: जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले बसाहीधार गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार सभी सरकाघाट से जोगिंद्रनगर आ रहे थे. सुबह स्थानीय महिला घास काटने जा रही थी, तभी उसने खाई में गिरी कार को देखा और गांव के लोगों को सूचित किया. घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल जोगिंद्रनगर पहुंचाया गया. मृतकों की पहचान मदन लाल निवासी चाहड़ी, रोहित निवासी चाहड़ी हटवास तहसील जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान 29 वर्षीय विशाल कुमार निवासी हटवास तहसील नगरोटा, 29 वर्षीय विशाल कुमार निवासी उपरली गांव मरहोदली पठीयार तहसील के रूप में हुई है.

खाई में गिरी कार

बता दें कि एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details