हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामस्‍वरूप शर्मा का आरोप, धन बल से डराने का काम कर रहे कांग्रेस पर्यवेक्षक राजीव गंभीर - कांग्रेस पर्यवेक्षक

मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कांग्रेस पर्यवेक्षक और आश्रय शर्मा के ससुर राजीव गंभीर पर धन-बल का रौब दिखाने का आरोप लगाया है.

रामस्वरूप शर्मा, मंडी लोकसभा सीट प्रत्याशी.

By

Published : May 12, 2019, 11:20 PM IST

मंडी: हाट सीट मंडी से मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्‍याशी रामस्‍वरूप शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को घमंडी कहना कांग्रेसी नेताओं की घटिया मानसिकता है. सीएम जयराम ठाकुर का साधारण व्यक्तित्व और आम लोगों की तरह सबसे मिलना-जुलना उनकी पहचान है. कांग्रेस नेताओें के बयानों पर भाजपा प्रत्‍याशी ने जबाव देते हुए उन्‍हें संयम बरतने की सलाह दी है.

वीडियो.

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा और उनके ससुर राजीव गंभीर धन बल का रौब दिखा रहे हैं. संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. राजीव गंभीर कांग्रेस पर्यवेक्षक नहीं बल्कि अनिल शर्मा के समधी हैं. उन्होंने कहा कि आश्रय शर्मा का सीएम के खिलाफ मानहानि का केस कहने की बात साफ करता है कि हार को सामने देखकर अब यह सभी कांग्रेसी नेता बौखला गए हैं.

ये भी पढ़ें: 2014 में दर्ज था सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड, इस लोकसभा चुनाव के मैच से हैं बाहर

कांग्रेस पर्यवेक्षक को एक बात समझ लेनी चाहिए कि मंडी संसदीय क्षेत्र के मतदाता धन बल से नहीं बिकते हैं. यदि वह मतदाताओं को पैसे देकर वोट खरीदने की सोच रखते हैं तो वह उनकी गलतफहमी है. पीएम मोदी की रैली में पहुंची भीड़ को देखकर कांग्रेसी बौखला गए हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि वे मंडी संसदीय क्षेत्र में काम के दम पर वोट मांगने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details