हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

द्रंग नमक खान पर रामस्वरूप शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोजाना निकल रहा एक ट्रक नमक - बीजेपी प्रत्याशी

रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि पिछले 10-15 दिन से रोजाना द्रंग खाद्दान से नमक निकलना शुरू हो गया है. 300 करोड़ का कारखाना लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है.

रामस्वरूप शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी

By

Published : Apr 15, 2019, 11:10 AM IST

मंडी: मंडी से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा को कांग्रेस द्रंग नमक खान को लेकर घेर रही थी. इस बीच अब रामस्वरूप ने चुप्पी तोड़ते हुए खुद पर लगाए जा रहे आरोपों का आक्रामक अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि नमक खान बंद पड़ी थी. मैने चुनाव से पहले जनता से खान को चलाए जाने का वादा किया था. जो लगभग पूरा होने को है.

उन्होंने कहा कि चट्टानी पानी के लिए स्टोरेज टैंक बनाने और सूचना पट्ट लगाने से लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है. पर्यटक भी औषधियों से भरपुर इस पानी को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. द्रंग नमक खान से भी रोजाना एक ट्रक नमक का निकल रहा है.

रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि पिछले 10 से 15 दिन से रोजाना नमक निकलना शुरू हो गया है. जिस प्वॉइंट पर टनल पहुंचनी चाहिए थी, वहां पहुंच गई है. द्रंग खान के नमक की पूरे देशभर में भारी मांग है और अब यह टनल सुचारू से चल पड़ी है. यहां 300 करोड़ का कारखाना लगना था. जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप ने कहा कि मेरे आग्रह पर सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को आदेश दिए थे और इसकी सारी रिपोर्ट पेश कर दी गई है. आने वाले दिनों में नमक खान व नमक पर आधारित उद्योग हिमाचल सरकार लगाएगी. इसके लिए हिमाचल सरकार का पत्राचार साल्ट कार्पोरेशन व खनन मंत्रालय के बीच शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details