हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Missing case in Mandi: चवाड़ी गांव की रक्षा देवी 11 साल के बेटे सहित लापता, जा रही थी मायके

By

Published : Jan 14, 2022, 7:34 PM IST

जिला मंडी के चवाड़ी गांव की रक्षा देवी पिछले 3 दिनों से अपने बच्चे सहित लापता है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज (Missing case in Mandi) कर दिया है. थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला और बच्चे को ढूंढने का (Raksha and her son missing) प्रयास किया जा रहा है.

Raksha and her son missing
चवाड़ी गांव की रक्षा देवी लापता

मंडी: मंडी जिले के बल्ह थाना के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कैहड़ के चवाड़ी गांव की रक्षा देवी पिछले 3 दिनों से अपने बच्चे सहित लापता है. वहीं, परिजनों की शिकायत के आधार पर (Raksha and her son missing) पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



जानकारी के अनुसार (Missing case in Mandi) लापता महिला के देवर बालक राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 30 वर्षीय भाभी रक्षा देवी 12 जनवरी को अपने मायके सुंदरनगर जा रही थी. उसके पति ने उसे नलसर तक छोड़ा और वह घर आ गया. जब शाम के समय उन्होंने रक्षा के मायके फोन किया तो पता चला कि वह वहां नहीं पहुंची है.

उन्होंने बताया कि 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग पता नहीं चल पाया (Raksha and her son missing) है. उन्होंने बताया कि महिला के साथ उनका 11 साल का बेटा भी गया था. कहीं कुछ पता नहीं चलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को मामले की शिकायत थाना में दर्ज करवा दी है. वहीं, थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते बताया कि (Mother son missing case in Mandi) पुलिस ने शिकायत मिलने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :बर्फ के बीच किन्नौर में मनाया गया साजो पर्व, देवी-देवताओं ने किया स्वर्ग की ओर प्रस्थान!

ABOUT THE AUTHOR

...view details