मंडी: मंडी जिले के बल्ह थाना के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कैहड़ के चवाड़ी गांव की रक्षा देवी पिछले 3 दिनों से अपने बच्चे सहित लापता है. वहीं, परिजनों की शिकायत के आधार पर (Raksha and her son missing) पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार (Missing case in Mandi) लापता महिला के देवर बालक राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 30 वर्षीय भाभी रक्षा देवी 12 जनवरी को अपने मायके सुंदरनगर जा रही थी. उसके पति ने उसे नलसर तक छोड़ा और वह घर आ गया. जब शाम के समय उन्होंने रक्षा के मायके फोन किया तो पता चला कि वह वहां नहीं पहुंची है.