हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 118 करोड़ से होगा 23 सड़कों का निर्माण: राकेश पठानिया - द्रंग विधानसभा क्षेत्र

हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया बताया कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई और नाबार्ड के तहत 23 सड़कों के निर्माण पर 118 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. साथ ही उन्होंने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिला के रमणीक स्थल पराशर का भ्रमण कर वहां ईको टूरिज्म साईट चिन्हित की.

Rakesh Pathania on prashar
Rakesh Pathania on prashar

By

Published : Oct 5, 2020, 8:24 PM IST

मंडीः द्रंग विधान सभा क्षेत्र के तहत बासाधार में सोमवार को प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने 25 लाख की लागत से नव निर्मित वन विश्राम गृह का लोकापर्ण किया. इस दौरान वन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठाानिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएमजीएसवाई और नाबार्ड के तहत 23 सड़कों के निर्माण पर 118 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

राकेश पठानिया ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि इस रेस्ट हाउस का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि यह विश्राम गृह गोगडधार के केन्द्र बिन्दू में स्थित है. यह मंडी से 16 किलोमीटर, पधर से 18 किलोमीटर, डायनापार्क से 7 किलोमीटर और कमांद से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

वीडियो.

वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 68.16 प्रतिशत क्षेत्र वनों के तहत आता है. इसमें से 15100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में वन हैं जो कुल भौगोलिक क्षेत्र का 27.12 प्रतिशत है.

उन्होंने कहा कि वनों में स्थानीय लोगों की भागीदारी के लिए कईं योजनाएं शुरू की गई हैं और इन्हीं प्रयासों से वन क्षेत्र में निरन्तर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला में में 44.89 क्षेत्र वनों के अधीन है. उन्होंने कहा कि गत वर्ष पौध रोपण में मंडी जिला प्रथम स्थान पर रहा. जिला के द्रंग विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक वन क्षेत्र आता है और अब यहां चीड़ की जगह फलदार पौधों रोपित किए जा रहे हैं.

रमणीक स्थल पराशर में ईको टूरिज्म साईट चिन्हित

वहीं, वन मंत्री ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिला के रमणीक स्थल पराशर का भ्रमण कर वहां ईको टूरिज्म साईट चिन्हित की. उन्होंने कहा कि पराशर विकास प्राधिकरण को फिर सक्रिय किया जा रहा है ताकि इस क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. उन्होंने आने वाले दिनों में इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किया जाएगा.

राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि विकास योजनाओं में अपनी भागीदारी करें.

ये भी पढ़ें-हाथरस प्रकरण को लेकर सोलन कांग्रेस का प्रदर्शन, यूपी सरकार पर बोला हमला

ये भी पढ़ें-राठौर का कश्यप पर पलटवार, बोलेः BJP प्रदेश अध्यक्ष अभी अल्पज्ञानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details