मंडीःबल्ह घाटी में रविवार रात को एक टमाटर व्यापारी के साथ मारपीट कर तीस हजार रूपये के साथ एक मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है. मारपीट व लूटपाट करने के बाद दोनों शातिर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. व्यापारी की शिकायत पर बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मामले में तीन लोगों से पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की है. इस घटना से बल्ह घाटी में हड़कंप मचा हुआ है. राजस्थान निवासी टमाटर व्यापारी राजवीर सिंह ने बल्ह पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पंजाबी ढाबे के सामने सो रहा था.
रात को उसे टूल बॉक्स के खुलने की आवाज आई. इस पर उसकी नींद खुल गई. मौके पर उसने देखा कि एक व्यक्ति ने टूल बॉक्स से 30 हजार रूपये निकाले. जब वह उनकी तरफ भागा तो एक और व्यक्ति उसके पास आया और उसने उसकी पिटाई कर दी. व्यापारी के साथी मौके पर पहुंचते इससे पहले ही दोनों मौके से फरार हो गए.