मंडीःप्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की ओर से बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने की. सम्मेलन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश सह संयोजक ठाकुर हीरापाल सिंह, सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
सम्मेलन के दौरान पंचायती राज के आने वाले चुनावों पर रूपरेखा तैयार की गई. वहीं, सम्मेलन के बाद सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य न होने पर कोटली बाजार में रोष रैली निकाली गई और थाना प्लोन हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के लिए तहसीलदार कोटली के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया.
पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है और कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में बाहरी राज्यों से वापस लौटे लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें रोजगार मुहैया करवाने में असफल रही है. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत परियोजना का निर्माण होता है तो इससे सदर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.