मंडी:जिला मंडी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, तो मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. सराज, शिकारी, पराशर, बरोट, कमरूनाग घाटी में जमकर बर्फबारी हो रही है, तो वहीं निहरी और रोहंडा क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी हुई (heavy snowfall in himachal) है. बारिश और बर्फबारी रबी की फसलों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है.
रोहांडा पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद और निहरी के स्थानीय निवासी भगीरथ ने बताया कि निहरी, रोहांडा, चौकी, पंडार सहित आसपास के क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी ( snowfall in mandi) हुई है. जिससे किसानों व बागबानों में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि जनवरी माह में होने वाली बर्फबारी ज्यादा समय तक टिकी रहती है और यह पेड़-पौधों को लगने वाली बीमारियां से बचाती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली सप्लाई भी पूरी तरह से ठप हो चुकी है, जिस कारण लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. एक ओर जहां किसान और बागबानों के चेहरों पर खुशी है, तो दूसरी ओर कुछ लोगों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा (traffic interrupted in hp) है. बर्फबारी के कारण कई संपर्क सड़क मार्ग पर आवाजाही बाधित है.