हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट के विभिन्न क्षेत्रों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि, कई फसलों को हुआ नुकसान

सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. वहीं, सरकाघाट में भी बारिश सहित जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जहां इस ओलावृष्टि के कारण सब्जियों और फलों को नुकसान पहुंचा है वहीं, यह बारिश मक्की सहित अ‌न्य फसलों के लिए वरदान भी साबित होगी

सरकाघाट में हुई ओले ओलावृष्टि
सरकाघाट में हुई ओले ओलावृष्टि

By

Published : May 31, 2021, 10:42 PM IST

सरकाघाट:क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सोमवार को भारी बारिश के साथ ही ओले गिरे. सबसे अधिक ओलावृष्टि पटड़ीघाट पंचायत में हुई. ओलवृष्टि के कारण किसानों की सब्जियों को बहुत नुकसान पहुंचा है. सब्जियों के पौधों पर ओले गिरने के कारण पौधे टूट गए हैं. इसके साथ ही फलदार पेड़ पौधों के फल भी तेज हवाओं के कारण गिर गए हैं. खास तौर पर आम, नाशपाती, प्लम के फलों को अधिक नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि से कई फसलों को नुकसान

जहां इस ओलावृष्टि के कारण सब्जियों और फलों को नुकसान पहुंचा है वहीं, यह बारिश मक्की सहित अ‌न्य फसलों के लिए वरदान भी साबित होगी. इसके साथ ही इस बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. किसान अमर सिंह, रोशन लाल, संतराम, राम सिंह, ओम प्रकाश, लेखराम ने कहा ‌यह बारिश मक्की, धान, सोयाबीन, जौ आदि फसलों के लिए उपयोगी साबित होगी.

बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत

बता दें कि सोमवार दोपहर के बाद प्रदेश के कई जिलों में तेज तूफान के साथ भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चली. इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और किसानों का फसलों की बीजाई के लिए किया जा रहा इंतजार भी अब खत्म होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details