हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना काल में PWD कर रहा कार्य, चुराग डिविजन की सड़क की टारिंग का कार्य पूरा - करसोग न्यूज

चुराग सब डिवीजन में पीएमजीएसवाई के तहत स्टेज टू में 4 सड़कों को कम समय मिलने के बाद पक्का किया है. इसमें बगशाड से सेरी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा हो गया है. इसके बाद कमरू से कठेहण सड़क की मेटलिंग और टारिंग का कार्य भी बहुत कम में ही पूरा किया गया है.

churag sub division
चुराग सब डिवीजन

By

Published : Aug 17, 2020, 9:40 AM IST

करसोग:उपमंडल करसोग में लोक निर्माण विभाग के चुराग सब डिवीजन में कोरोना संकट के बावजूद विकासकार्यों ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लंबे समय तक लगे लॉकडाउन के बावजूद लोक निर्माण विभाग ने पीएमजीएसवाई के तहत चल रहे स्टेज टू के कार्यों में तेजी दिखाई है.

इसी कड़ी में चुराग सब डिवीजन में पीएमजीएसवाई के तहत स्टेज टू में 4 सड़कों को कम समय मिलने के बाद पक्का किया है. इसमें बगशाड से सेरी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा हो गया है. इसके बाद कमरू से कठेहण सड़क की मेटलिंग और टारिंग का कार्य भी बहुत कम में ही पूरा किया गया है. इसके अलावा धरमोड़ से बगशाड व सपनोट से मैहरन सड़क का मेटलिंग और टारिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में लोगों को अब उबड़खाबड़ सड़कों से निजात मिल गई है. मेटलिंग और टारिंग का कार्य पूरा होने के बाद अब इन सड़कों में पानी की निकासी के लिए नालियों को पक्का करने का कार्य शुरू किया जा रहा है. बता दें कि इसमें करीब दो सड़कों का स्टेज वन का कार्य 8 से 10 साल पहले पूरा हो चुका था. ऐसे में लंबे समय बाद इन सड़कों के मेटलिंग और टारिंग का कार्य पूरा होने से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है.

एसडीओ चुराग आरएल ठाकुर का कहना है कि कोरोना संकट की वजह से विभाग के पास सड़कों को पक्का करने का बहुत कम समय था. इसके बावजूद चुराग सब डिवीजन में पीएमजीएसवाई की चार सड़कों की मेटलिंग और टारिंग का कार्य पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में पेपरलेस की ओर बढ़ रही BJP, बूथ स्तर पर डिजिटल माध्यम से होगी वेरिफिकेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details