हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीडब्ल्यूडी ने करसोग में एंबुलेंस रोड को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में भारी रोष - himachal pradesh news

शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर से कटने वाले अलसिंडी-बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क पर गड्ढों में मिट्टी भरने के लिए पीडब्ल्यूडी ने क्वाल से मझाडु एंबुलेंस मार्ग को ही काट दिया. ऐसे में एंबुलेंस मार्ग मुश्किल से अब 3 से 4 फीट चौड़ा ही रह गया है. वहीं, अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि (PWD damaged ambulance road in Karsog) मामला ध्यान में आया है. एंबुलेंस मार्ग की मरम्मत के लिए तुरंत प्रभाव से संबंधित सब डिवीजन के सहायक अभियंता को आदेश दिए जा रहे हैं.

PWD damaged ambulance road in Karsog
पीडब्ल्यूडी ने करसोग में एंबुलेंस रोड को किया क्षतिग्रस्त

By

Published : Jul 21, 2022, 6:19 PM IST

करसोग: जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग में पीडब्ल्यूडी का कारनामा सामने आया है. यहां शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर से कटने वाले अलसिंडी-बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क पर गड्ढों में मिट्टी भरने के लिए पीडब्ल्यूडी ने क्वाल से मझाडु एंबुलेंस मार्ग को ही काट दिया. जहां क्वाल में एंबुलेंस मार्ग को काटा गया है, ये जगह धुन्धन गांव से करीब 200 मीटर पीछे अलसिंडी की तरफ है. ऐसे में एंबुलेंस मार्ग मुश्किल से अब 3 से 4 फीट चौड़ा ही रह गया है.

स्थानीय जनता एंबुलेंस मार्ग की क्रॉसिंग पर बार-बार (PWD damaged ambulance road in Karsog) कलवर्ट लगाने की भी मांग कर चुकी है, ताकि एंबुलेंस मार्ग को मेंटेन रखा जा सके और धुन्धन की तरफ जाने पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. लेकिन लोगों की मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है. स्थानीय जनता का कहना है कि एंबुलेंस मार्ग की अगर जल्द मरम्मत नहीं की गई तो इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जाएगा.

वहीं, पीडब्ल्यूडी कई साल पहले बने अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क की भी सुध नहीं ले रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए इस सड़क पर पिछले साल ही बस सेवा आरंभ की गई थी. यहां से होकर रोजाना एचआरटीसी की शिमला धार कांडलु, करसोग से रौड़ीधार रूट की बसें गुजरती हैं. इसके अतिरिक्त सड़क पर अन्य छोटे व बड़े कई वाहन भी गुजरते हैं, लेकिन सड़क के पक्का न किए जाने से वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है.

ग्राम सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा का कहना है की पीडब्ल्यूडी ने गढ्ढों में (PWD damaged ambulance road in Karsog) मिट्टी भरने के लिए एंबुलेंस मार्ग को काट दिया है. अगर जल्द एंबुलेस मार्ग की मरम्मत नहीं की गई तो जनता अधिशाषी अभियंता कार्यालय का घेराव करेगी. वहीं, अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. एंबुलेंस मार्ग की मरम्मत के लिए तुरंत प्रभाव से संबंधित सब डिवीजन के सहायक अभियंता को आदेश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कुनिहार में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, गंभर पेयजल कोठी योजना से हो रही गाद वाले पेयजल की सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details