मंडी: सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ मार्शल आर्ट में दमखम दिखाने वाले पुरूषोत्तम सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया है. कंबोडिया में आयोजित छठी वर्ल्ड वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में पुरूषोत्तम सिंह ने कंबोडिया के खिलाड़ी को शिकस्त देते हुए कांस्य पदक हासिल किया. इस चैंपियनशिप में 26 देशों की टीमों ने भाग लिया.
जिला कांगड़ा के बैजनाथ से संबंध रखने वाले पुरूषोत्तम सिंह सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. नौकरी छोड़ खेल को तवज्जो देने वाले पुरूषोत्तम सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया. पुरूषोत्तम सिंह ने बताया कि कराटे में छह नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं.
पुरूषोत्तम सिंह का कहना है कि भविष्य में भी इस खेल के लिए कड़ी मेहनत करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सहयोग के लिए प्रदेश वोविनाम एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार जताया है. पुरूषोत्तम सिंह ने कहा कि एसोसिएशन के सहयोग के बिना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पदक लाना उनके लिए संभव नहीं था.
पुरूषोत्तम सिंह ने कहा कि इस स्पर्धा में युवाओं को आगे आना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से वोविनाम को प्रदेश में रिकॉग्नाइज करने की मांग भी उठाई है. पुरूषोत्तम बताते हैं कि उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी, भाई और बहन हैं. उनके पिता का निधन 2010 में हुआ, जिसके बाद भी उन्होंने पारिवारिक परिस्थितियों से लड़ कर अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा और आज भारत व हिमाचल प्रदेश का नाम विदेश में रोशन किया.