हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बलद्वाड़ा बाजार में सार्वजनिक शौचालय का कार्य शुरू, जल्द जनता को करेंगे समर्पित - मंडी न्यूज

बलद्वाड़ा बाजार में लोगों को अब जल्द ही रेन शेल्टर और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मिलने वाली है. इन दोनों मूलभू‌त सुविधाओं का काम तेज गति से शुरू हो गया है.

Public toilet works started in Baldwada market of Sarkaghat
Public toilet works started in Baldwada market of Sarkaghat

By

Published : Dec 12, 2020, 2:31 PM IST

सरकाघाट/मंडीः जिला के बलद्वाड़ा बाजार में लोगों को अब जल्द ही रेन शैल्टर और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मिलने वाली है. इन दोनों मूलभू‌त सुविधाओं का काम तेज गति से शुरू हो गया है. रेल शेल्टर और शौचायलय को लैंटर डल गया है और अब विभाग के ‌मुताबिक इन दोनों निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा.

लोगों को जल्द मिलेगी सुविधाएं

बाजार में आने वाली जनता को शौचालय नहीं होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कई दशकों के बाद बलद्वाड़ा को सार्वजनिक शौचालय की सौगात मिल रही है, इसलिए लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं, नेशनल हाइवे के निर्माण के चलते सालों पहले बलद्वाड़ा बाजार की वर्शा शालिका को हटा देने के चलते लोगों को धूप और बारिश में सड़क के किनारे खड़े रहना पड़ता था.

जल्द जनता को किया जाएगा समर्पित

इस बारे में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय सिंह गुलेरिया का कहना है कि वर्शा शालिका और सार्वजनिक शौचालय का कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है. काम को जल्द पूरा करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

बता दें कि बलद्वाड़ा बाजार में सौ से भी ज्याद दुकानें हैं और कई सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, थाना, सीएसडी कैंटीन है. यहां रोजाना हजारों लोगों का आना होता है, लेकिन सार्वजनिक शौचालय और वर्शा शालिका नहीं होने के चलते लोगों को बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details