सरकाघाट/मंडीः जिला के बलद्वाड़ा बाजार में लोगों को अब जल्द ही रेन शैल्टर और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मिलने वाली है. इन दोनों मूलभूत सुविधाओं का काम तेज गति से शुरू हो गया है. रेल शेल्टर और शौचायलय को लैंटर डल गया है और अब विभाग के मुताबिक इन दोनों निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा.
लोगों को जल्द मिलेगी सुविधाएं
बाजार में आने वाली जनता को शौचालय नहीं होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कई दशकों के बाद बलद्वाड़ा को सार्वजनिक शौचालय की सौगात मिल रही है, इसलिए लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं, नेशनल हाइवे के निर्माण के चलते सालों पहले बलद्वाड़ा बाजार की वर्शा शालिका को हटा देने के चलते लोगों को धूप और बारिश में सड़क के किनारे खड़े रहना पड़ता था.