हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में बोली जनता, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार... - बहुत हुई महंगाई की मार

आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के गृह जिला मंडी से रोड शो कर चुनावों का शंखनाद करने जा रही है. ऐसे में ईटीवी भारत के टीम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में तीसरे विकल्प यानी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in mandi) को लेकर जिला वासियों की राय जानी. क्या कुछ लोगों की राय है जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें...

public opinion on Aam Aadmi Party in mandi
आम आदमी पार्टी पर जनता की राय.

By

Published : Mar 31, 2022, 8:04 PM IST

मंडी: 2022 में होने वाले हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपनी हलचल तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के गृह जिला मंडी से रोड शो कर चुनावों का शंखनाद करने जा रही है.

ईटीवी भारत के टीम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में तीसरे विकल्प यानी आम आदमी पार्टी को लेकर जिला वासियों की राय जानी. जिला वासियों ने जहां प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बताया वहीं, सरकारों की कई नीतियों को भी गलत ठहराया.

वीडियो.

युवाओं का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है (public opinion on elections in mandi) और कोई भी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है. लोगों का कहना है कि पांच राज्यों में चुनावों के बाद अब केंद्र सरकार ने फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. जिसे प्रदेश की जनता महंगाई के अतिरिक्त बोझ तले दबती जा रही है.

जनता का कहना है कि प्रदेश में लंबे समय से एक बार कांग्रेस (public opinion on Aam Aadmi Party in mandi) और एक बार बीजेपी की सरकार बनती आ रही है यह रीति समाप्त होनी चाहिए. दोनों ही पार्टियों द्वारा लगातार लोगों के हितों की अनदेखी की जा रही है और अब समय आ गया है कि तीसरे विकल्प को मौका दिया जाए.

बता दें कि आम आदमी पार्टी आने वाली 6 अप्रैल को (Aam Aadmi Party rally in Mandi) मंडी में एक रोड शो करने जा रही है. इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. रोड शो से पूर्व इन दिनों पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर चला हुआ है, जिसमें पार्टी में तीन लाख के करीब लोगों को जोड़ने का दावा किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों से पूर्व नगर निगम शिमला के चुनाव लड़ने जा रही है.

ये भी पढ़ें-शिमला में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details