धर्मपुर/मंडी: हिमाचल किसान सभा धर्मपुर खण्ड कमेटी ने किसानों की मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय धर्मपुर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा गया. प्रर्दशन का नेतृत्व किसान सभा के अध्यक्ष रणतांज राणा व पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने किया.
इस मौके पर रणतांज राणा ने कहा कि दिल्ली में किसान कृषि बिलों के विरोध में 108 दिनों से संघर्ष कर रहे हैं और हम धर्मपुर किसान सभा की ओर से उन्हें पूरा समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा कि धर्मपुर खण्ड में पैदा होने वाली फसलों की बिक्री के लिए कोई केंद्र सरकार ने अभी तक नहीं खोले हैं और न ही फसलों का न्यून्तम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है, जिसके कारण यहां किसानों को मक्की, आम, किन्नू, हल्दी, अदरक इत्यादि का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.
सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य करें निर्धारित
दूसरी तरफ मक्की की खरीद किसानों से करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और व्यापारी मनमर्जी के दाम पर किसानों से मक्की की खरीद करते हैं. इसलिए सरकार को धर्मपुर में मक्की और आम क्रय विक्रय केंद्र खोलने चाहिये. इसके अलावा सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाना चाहिए.
खेतों के लिए पानी उपलब्ध नहीं